प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज। प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा सोमवार को माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति की तैयारी की समीक्षा करेंगे। नगर विकास मंत्री पहली समीक्षा बैठक सर्किट हाउस और दूसरी माघ मेला क्षेत्र के अक्षयवट मार्ग स्थित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के शिविर में करेंगे। सर्किट हाउस में मंत्री दूसरे स्नान पर्व के मद्देनजर शहर में नगर निगम की तैयारी पर महापौर और अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। दूसरी बैठक में माघ मेला क्षेत्र की तैयारियों पर जानकारी लेंगे। नगर विकास मंत्री सोमवार सुबह 9.30 बजे कार से चलकर दोपहर 2.00 बजे सर्किट हाउस आएंगे। यहां आगमन के पश्चात महापौर, नगर आयुक्त व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारी पर चर्चा करेंगे। वरिष्ठ अधिकारी शिविर में दोपहर 3.30 बजे से बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्त...