चंदौली, दिसम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पीडीडीयू नगर में चल रहे फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर मुगलसराय कोतवाली में शुक्रवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग और कार्यदायी संस्था के साथ चिह्नित भवन स्वामी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सचेत किया कि पड़ाव से गोधना तक निर्माण हो रहे सिक्स और फोर लेन में जो भवन बाधक बन रहे हैं उन्हें तत्काल हटा लें। उन्होने ऐसे लोगों को टीम गठित कर चिह्नित करने का निर्देश दिया है। कहा कि यदि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा मिला तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। चंधासी बिजली उपकेंद्र से नगर के सुभाष पार्क तक कई भवन स्वामी आज भी अतिक्रमण किए हुए हैं। जबकि इसके पहले उन्हें चिन्हित कर चेतावनी भी दी गई थी। जि...