चम्पावत, जून 13 -- लोहाघाट। नगर पालिका लोहाघाट में विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पालिका ने क्षेत्र के प्राचीन नौलों, रिशेश्वर मंदिर परिसर तथा उससे लगे घाट में विस्तृत सफाई कार्य संपन्न किया गया। डीएम नवनीत पांडेय के दिशा निर्देशन में पालिका की टीम ने नगर पालिका की टीम ने नगर के प्राचीन नौलों की सफाई की। जबकि ऋषेश्वर मंदिर लोहाघाट में झाड़ियों की कटाई, कूड़ा-कचरा निष्कासन तथा घाट की सीढ़ियों और जलधारा की साफ-सफाई की गई। घाट के आसपास की दीवारों की धुलाई और जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि लोगों से नगर, धार्मिक स्थलों और पुराने नौलों को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि कूड़े को कूड़ा गाड़ी में डालने की अपील की है।

हिंदी हिन...