फतेहपुर, जनवरी 11 -- खागा। रविवार को बुन्देलखंड राष्ट्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं आम नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से नगर में हैवी वाहनों के लिए नो इन्ट्री की मांग करते हुए आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले बक्सा कारोबारी के पुत्र को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई। नगर पंचायत के परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद बीआरएस के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय व अन्य पदाधिकारियों समेत वहां उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह ने सड़क हादसे के शिकार दिवंगत हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद संगठन के सदस्यों ने नगरपंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि नगर में हैवी वाहनों के लिए नो इंट्री की व्यवस्था सख्ती से लागू की जाए। इसके अलावा नो इंट्री का समय, मुख्य सड़कों व चौराह...