शामली, दिसम्बर 25 -- गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शामली नगर द्वारा वीर बाल बलिदान दिवस के उपलक्ष में बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में राजेन्द्र स्वामी व विशिष्ट अतिथि रामपाल रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सत्यव्रत आर्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह भारत भूमि वीरों की भूमि है। यहॉ अनेकों बाल वीरों ने अपने साहस और शौर्य का परिचय देकर इस भारत भूमि को पवित्र किया। जिसमें बालक ध्रुव, लव-कुश, वीर हकीकत राय व गुरू गोविन्द सिंह के चारों पुत्र फतेहसिंह, जोरावर सिंह, जुझार सिंह, अजीत सिंह जिन्होंने धर्म व समाज के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। कार्यक्रम अध्यक्ष राजेन्द्र स्वामी ने कहा कि हमें पश्चिमी सभ्यता का त्याग करते हुए अपनी पौराणिक व महान सनातन संस्कृति को अपने ...