हापुड़, सितम्बर 17 -- नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने विविध कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार कर रखी थी। मंदिरों में विशेष हवन और पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप और स्वच्छता अभियान चलाया। गरीब और जरुरतमंद परिवारों को भोजन, फल, कपड़े और पुस्तकें वितरित की गई। कई स्थानों पर पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठियों में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश में हुए विकास कार्यों की चर्चा की। स्थानीय नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन संघर्ष और समर्पण का उदाहरण है। उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाकर समाज में ...