हापुड़, अगस्त 28 -- नगर में बुधवार को गणेशोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हुई। गणपति बप्पा का स्वागत भक्तों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ किया। जगह-जगह गणेश भगवान की स्थापना की गई। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण मंगलमय हो उठा। सुबह से ही गणपति पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। भक्तों ने घरों और पंडालों को फूलों, रोशनी और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया। इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में गणेश भगवान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा में तैनात रहा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कई पंडालों में मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापित की गई। संजय बंसल अकेला ने बताया कि वैष्णो धाम कॉलोनी म...