देवरिया, दिसम्बर 27 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। जयनगर निवासी रतन सोनकर के मामले में इंसाफ के लिए आंदोलनरत लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। बुधवार को मुख्य चौक पर बिना अनुपति धरना देने के आरोप में दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छह दिसम्बर को नगर पालिका गेट के निकट स्कूल बस ने रतन सोनकर को रौंद दिया था। रतन की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई के बजाय स्कूल संचालक और पीड़ित में समझौता करा दिया। समझौते के मुताबिक पीड़ित पक्ष को 14 लाख रुपये मिलने थे। बाद में स्कूल संचालक समझौते से पलट गया है। पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। न्याय की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष आंदोलन की राह पर है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के मार्ग जाम किया गया था। जिससे यातायात प्रभावित रहा। उपनिरीक्षक संतोष...