लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- कस्बा में घूम रहे आवारा गोवंशों पर अराजक तत्वों द्वारा तेजाब डालकर जख्मी करने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके चलते लोगों में रोष फैल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा गया है। समाजसेवी शिवम ने बताया एक माह के भीतर 10 से अधिक गोवंशों पर अराजक तत्वों द्वारा तेजाब डालकर जख्मी किया गया है, जिनका इलाज कराया जा रहा है। प्रशासन की उदासीनता के चलते बेजुबान गोवंशों पर एसिड हमले ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों ने गोवंशों के लिए सरकारी योजनाओं की हवा निकाल दी है। सरकार द्वारा करोड़ों खर्च के बाद भी गोवंशों की दैनीय दशा से सभी हैरान है। निरीक्षक उमेश चौरसिया के अनुसार एक वर्ग विशेष के लोगों पर गोवंशों पर एसिड हमले का...