मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- नगर में सर्द हवाओं के साथ इस सीजन के पहले घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। आधी रात के बाद शुरू हुई हल्की धुंध सुबह होते-होते घने कोहरे में तब्दील हो गई, जिसने नगर के अंदरूनी इलाकों से लेकर हाईवे और ग्रामीण सड़कों तक अपनी सफेद चादर फैला दी। कोहरे के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई और लोगों को गर्म कपड़ों में ही घरों से निकलना पड़ा। सुबह करीब पांच बजे के बाद दृश्यता बेहद कम हो गई। मुरादाबाद हाईवे और काशीपुर-स्योहारा मार्ग सहित प्रमुख रास्तों पर वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पाए। चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद सावधानी से सफर करना पड़ा। गली-मोहल्लों में भी कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड ज्यादा महसूस हुई। कई बच्चे सिर से पैर तक ऊनी कपड़ों में नजर आए। राहगीरों का कहना...