फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- शमसाबाद । नगर के खानपुर मोहल्ले के स्थित िबजली उपकेंद्र पर शाम के समय आउटगोइंग मशीन में फाल्ट हो गया । फाल्ट होने से नगर के 19वार्डो की विद्युत एक घंटे तक बंद रही । जेई जुनैद आलम के निर्देश पर बिजली कर्मी सलीम ,शफीक, नानकराम ,आदि बिजली कर्मियों ने एक घंटे में मशीन ठीक करके बिजली सुचारू रूप से चालू करवा दी । तब कहीं जाकर लोगों को राहत िमली ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...