बाराबंकी, जनवरी 22 -- फतेहपुर। दुकानदारों द्वारा कस्बे में मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत कर्मचारियों व पुलिस बल द्वारा हटाया गया। इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया। कस्बा के नगर पंचायत कार्यालय से तहसील चौराहा व सूरतगंज चौराहे तक मार्ग पर दुकानदारों द्वारा मार्ग के दोनों तरफ अवैध रूप से अस्थाई व चबूतरा बना कर अतिक्रमण कर रखा था। गुरुवार को नगर पंचायत ईओ संध्या मिश्रा ने कर्मचारियों के साथ दुकानों से आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया। जिन दुकानदारों ने दुकान के आगे अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था उसे जेसीबी से हटाया गया। इस कार्यवाही से दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। ईओ ने दुकानदारों को हिदायत दी कि दुबारा अगर अतिक्रमण किया तो और शख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...