रामपुर, अगस्त 28 -- मसवासी, संवाददाता। नगर पंचायत प्रशासन ने नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में व्यापारियों संग बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन दिनेश गोयल और अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार ने की। बैठक में व्यापारियों को चेतावनी दी कि सड़क, नाली और सार्वजनिक स्थानों पर किया गया अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले चरण में व्यापारियों से स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा है। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करते हुए सामान जब्त करेगा और जुर्माना वसूलेगा। चेयरमैन व ईओ ने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटने से न केवल यातायात सुचारु होगा। बल्कि नगर की सुंदरता में भी निखार आएगा। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल गुप...