संभल, सितम्बर 10 -- नगर पालिका परिषद और एक सामाजिक संस्था की आईईसी टीम ने मंगलवार को वार्ड-11 कोर्ट पूर्वी और वार्ड-14 सरथल चौकी में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी और संस्था के अध्यक्ष नोमान जमाल ने किया। ईओ डा. तिवारी ने कहा कि अगर सभी लोग घर से ही अलग-अलग गीला व सूखा कचरा दें तो शहर व क्षेत्र को साफ रखना आसान हो जाएगा। कार्यक्रम में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को कचरा पृथक्करण का प्रदर्शन दिखाया गया। लोगों को समझाया गया कि घरेलू कचरे को अलग-अलग करने से बीमारियों का खतरा कम होता है और स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनती है। अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी ने कहा कि अधिकांश लोग गीला और सूखा कचरा एक साथ डाल देते हैं, जिससे कचरे का उचित निस्तारण नहीं हो पाता। उन्होंने नागरिक...