आगरा, जनवरी 22 -- नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 12वीं तक मान्यता दिलाने की मांग उठी है। गुरुवार को समाज सेवी अब्दुल हफीज गांधी ने इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। नगर पालिका स्तर इस विद्यालय को 12वीं कक्षा तक करने के लिए प्रयास करे। इस विद्यालय को 12वीं तक नहीं होना बेटियों के साथ अन्याय है। विद्यालय को मान्यता मिल जाती है तो सैकड़ों छात्राओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के भवन के जीर्णोद्धार की बहुत जरूरत है। नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित टीन शेड निर्माण पर पुनर्विचार की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इससे विद्यालय की भूमि कम होगी और इंटरमीडिएट मान्यता में तकनीकी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...