महाराजगंज, सितम्बर 7 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका में गांव से वार्ड बने मोल्लेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बहुत जल्द लोगों को शुद्ध पानी मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए तीन नए ओवरहेड टैंक बनेंगे। नपा प्रशासन जमीन चिह्नित करने में जुट गया है। नगर पालिका सीमा विस्तार में 32 गांव और टोले शामिल हुए हैं। इन गांव को वार्ड से मोहल्ले का दर्जा मिल गया है। लेकिन शहरी सुविध के नाम पर सिर्फ बिजली और साफ-सफाई तक सीमित रह गया है। शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं है। मोहल्ले के लोग या तो पानी खरीदकर गला तर कर रहे हैं या छोटे नल का पानी सेवन कर रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन ने इन मोहल्लेवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उच्च क्षमता का तीन नए ओवरहेड टैंक बनाने जा रही है। इसके लिए जमीन चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया है। जमीन चिह्नित करने क...