बुलंदशहर, जनवरी 27 -- नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक मंगलवार को अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कुल चार प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे गए, जिनमें से केवल नगर पालिका की आय-व्यय से संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। शेष तीन प्रस्तावों पर सभासदों ने विस्तृत चर्चा के बाद उन्हें विचाराधीन रखने का निर्णय लिया।बैठक में नगर पालिका की आय-व्यय के अलावा दनकौर रोड स्थित नगर पालिका की भूमि को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए दिए जाने, ग्राम पंचायत से नगर पालिका सीमा में शामिल हुई संपत्तियों की पैमाइश तथा रोडवेज बस स्टैंड के सामने बने रैन बसेरे से जुड़े प्रस्ताव शामिल थे। सभासदों ने इन तीनों प्रस्तावों पर और अधिक विचार-विमर्श की आवश्यकता बताते हुए फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लि...