बस्ती, जनवरी 1 -- बस्ती। नगर पालिका परिषद में बालाजी का कीर्तन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में गायकों ने भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कीर्तन का शुभारंभ बालाजी सरकार के दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलन और विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुआ। गायक मंडली ने 'मेरे बजरंगबली देखो तीनों लोक में छाए हुए हैं, मेरे बालाजी सरकार भर देंगे भंडार, बालाजी के दरबार में भक्तों के दुख दूर होते हैं, यदि राम से मिलना है तो सबसे पहले हनुमान से मिलो' सहित दर्जनों भजनों को प्रस्तुत किया। गायकों के भजनों पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आए। मधुर भजनों और ढोल की थाप पर भक्त देर तक नृत्य करते रहे। नगर पालिका कर्मचारी की ओर से आयोजित बालाजी कीर्तन में कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, अधिशासी अधिकारी (ईओ) अं...