पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनान्तर्गत पुर्नगठन के बाद ऋण सीमा में वृद्धि तीन किश्तों में पंद्रह हजार, पच्चीस हजार व पचास हजार तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। एसडीएम (न्यायिक)/परियोजना अधिकारी डूडा पवन कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा तिरूवनंतपुरम (केरल) में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत क्रेडिट कार्ड का लांच एवं 01 लाख वेण्डर्स को ऋण वितरण कार्यक्रम निर्धारित है। इसी क्रम में जनपद के निकायों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में लाभार्थी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्धित स्टेक होल्डर वर्चुअल रूप से जुडेंगे और नगर निकायों में क्रेडिट कार्ड का आवेदन एवं वितरण के लिए लम्बित समस्त ऋणों को बैंकों द्वारा लम्बित आवेदनों को ऋण वितरित कराया जाएगा। ऐसे सभी...