मेरठ, दिसम्बर 21 -- मवाना। नगरपालिका के पंप पर ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी पर दो युवकों ने तमंचे के बल पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर मारपीट कर नकदी, मोबाइल और जरूरी कागजात भी लूटकर ले गए हैं। मोहल्ला कल्याण सिंह ढिकोली निवासी संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय महावीर सिंह ने तहरीर में बताया कि वह नगरपालिका के पंप नंबर-1 पर कार्यरत है। शनिवार शाम करीब छह बजे वह पंप पर अपनी ड्यूटी कर रहा था, तभी गांव ढिकोली निवासी दो युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों युवक हाथ में तमंचा लिए हुए थे और जान से मारने की नीयत से संदीप के चेहरे पर वार किया और मारपीट की। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने मौके पर सरकारी कागजात फाड़ दिए। उसका मोबाइल फोन और पर्स भी लूट लिया। पर्स में करीब 4500 रुपये नकद और महत्वपूर्ण कागजात रखे थे। विरोध करने पर आरोपी तमंचा लहराते हुए ...