अमरोहा, जनवरी 15 -- अमरोहा। शहर की सड़कों के बराबर में फड़, ठेले, खोमचे, स्टाल आदि लगाकर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने बुधवार को अभियान चलाया। ईओ डॉ.बृजेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दुकानदारों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। ईओ ने बताया कि अभियान चलाकर सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शहर की सड़कों के बराबर में किए गए अतिक्रमण का मुद्ददा जिला सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में उठता रहा है। इसमें व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता अतिक्रमण हटवाने की लगातार मांग करते आ रहे थे। डीएम के निर्देश पर बिजनौर रोड, अतरासी चौराहा समेत कई जगहों से अतिक्रमण को हटवाते हुए सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग व बैनर उतरवाए गए। दोबारा अतिक्रमण करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...