बिजनौर, अक्टूबर 22 -- नगरपालिका द्वारा छुट्टी के दौरान अपनी चारदीवारी ब्लॉक कॉलोनी की ओर बढ़ाकर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। ईओ ने एसडीएम चांदपुर को अपनी दीवार यथास्थित बनवाने का आश्वासन दिया है। सोमवार दीपावली को दिन रात नगरपालिका द्वारा नूरपुर ब्लॉक कॉलोनी के कई पेड़ काटकर अपनी चारदीवारी बढ़ाने की चर्चा से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर बीडीओ दिनेश पाल शर्मा ने एसडीएम चांदपुर को अवगत कराते हुए उनकी विभागीय भूमि पर अनावश्यक कब्जे से मुक्त कराने की अपील की। एसडीएम चांदपुर नितिन तेवतिया ने लेखपाल अमित तोमर से स्थलीय सत्यापन कराया। उन्होंने ईओ नूरपुर संतोष कुमार मिश्र को विकास विभाग की भूमि अविलम्ब को कब्जे मुक्त न करने पर वैधानिक कार्रवाई को कहा। निर्देश के बाद ईओ ने तत्काल निर्माण कार्य रोककर एसडीएम चा...