नैनीताल, जुलाई 15 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका की कर निर्धारण समिति की मंगलवार को बैठक हुई l जिसमें 89 मामलों में सुनवाई कर उन्हें निस्तारित किया गया। कर निर्धारण समिति की अध्यक्ष सपना बिष्ट ने बताया कि 89 मामलों में 8 मामले 50 हजार रुपए से अधिक के थे। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की मौजूदगी में समिति सदस्यों ने दाखिल खारिज के 14, वन साइडेड 38, कर निर्धारण समिति के 29 मामलों की सुनवाई कर निस्तारण किया। इस दौरान सभासद गीता उप्रेती, ललिता दफौटी, भगवत सिंह रावत, जितेंद्र पांडे, मनोज साह जगाती, गजाला कमाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...