शामली, जून 14 -- एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा प्रथम फैमिली आईडी कार्ड देकर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। शुक्रवार को सरकार द्वारा चलायी जा रही एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत नगर पालिका में पूर्व सभासद राजीव मलिक निवासी दयानन्द नगर को प्रथम फैमिली आईडी कार्ड देकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। फैमिली आईडी कार्ड जारी किया गया, जोकि 12 अंको का था तथा जिसमें परिवार के मुखिया सहित सभी सदस्यो का नाम अंकित था। इसके उपरान्त चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा मोमीन को फैमिली आईडी कार्ड दिया गया। जिसमें उनके परिवार के सभी सदस्यों का पूरा ब्यूरो दिया गया। उक्त फैमिली आईडी कार्ड से केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाली 76 योजनाओ का सीधा लाभ कार्ड धारक को मिल सकेगा। बताया कि जिनके पास राशन कार्ड है उनको फैमिली...