मेरठ, दिसम्बर 28 -- सरधना। मोहल्ला घोसियान में नजूल की कीमती भूमि पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को नगर पालिका की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। क्रिसमस मेले की आड़ में यह अवैध निर्माण किया गया था। समाचार पत्रों में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए ईओ ने तुरंत टीम का गठन किया था। बता दें, कि मोहल्ला घोसियान में बीआरसी परिसर के पीछे कुछ लोगों ने नजूल की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। उन्होंने पूर्व में यहां निर्माण किया था जिसे पालिका टीम ने रुकवा दिया था। कुछ दिन कार्य रुका रहा, लेकिन गुरुवार को क्रिसमस के मेले की आड़ में आरोपियों ने फिर से निर्माण शुरू किया और उसे लेंटर तक पहुंचा दिया। समाचार पत्रों में अवैध निर्माण की खबर छपी जिसका पालिका अधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान लिया। ईओ दीपिका शुक्ला ने एक टीम गठित कर जांच के लिए मौके पर भे...