लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- पलियाकलां, संवाददाता। नगर पालिका द्वारा स्टेशन रोड पर संचालित रैन बसेरा का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर उसे आमजन के लिए समर्पित किया गया। रैन बसेरा का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की मौजूदगी में एसडीएम डा. अवनीश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर नगर के सम्मानित सभासद व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने रैनबसेरा के जीर्णोद्धार को नगर हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे यात्रियों, जरूरतमंदों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय बहादुर यादव ने उद्घाटन समारोह में शामिल सभासदों व शहरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लेखाकार ज्योति मिश्रा, लिपिक विजेंद्र कुमार, पालिकाध्य...