रुडकी, अगस्त 24 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हिंदू जागरण मंच ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों सम्मानित किया है। श्रावण मास में मंगलौर नगर से गुजरने वाले कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नगर पालिका परिषद ने व्यापक तैयारियां की थीं। शनिवार को इस समारोह में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, सफाई निरीक्षक और सफाई नायकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष आलोक शर्मा, नरेश धीमान, उत्तम सिंह सैनी, राहुल शर्मा, पुनीत भटनागर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...