मेरठ, दिसम्बर 26 -- सरधना। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम के बाद ईओ और लिपिक में नोकझोंक हो गई। ईओ कार्यक्रम में देरी से पहुंची तो गणमान्य लोगों ने विरोध किया। ईओ ने कार्यक्रम के सूचना नहीं होने की बात कही, जबकि लिपिक ने गणमान्य लोगों को यह बताया कि सूचना दी जा चुकी थी। इसी बात को लेकर दोनों में नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो वायरल हो गया। गुरुवार को नगर पालिका सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जानी थी। ईओ का आरोप है बुधवार को दिनभर मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक में मौजूद रही। इसी दौरान वरिष्ठ लिपिक ने जयंती कार्यक्रम को लेकर पत्र जारी कर चेयरपर्सन, सभासदों व गणमान्य लोगों को उपस्थित होने को सूचना दी। जबकि उन्हें कार्यक्रम की पूर्व जानकारी नहीं दी। जिस समय वह पा...