बक्सर, जनवरी 14 -- सिंगल डुमरांव। सरकार के आदेश के आलोक में नगर परिषद के अधिकारी अब जनता से सीधे जुड़कर समस्या को सुनेंगे। उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निदान भी किया जाएगा। बुधवार को ईओ राहुलधर दूबे ने प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। बताया की शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिये महीने के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को ईओ द्वारा जनता दरबार लगाया जाएगा। इसमें जो भी शिकायत मिलेगी, उस पर त्वरित कार्रवाई होगा। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से शहर के लोगों में विश्वास तो बढ़ेगा ही, उन्हें किसी कार्य के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। ईओ ने बताया की इतना ही नहीं महीना में दो दिन नगर के लोगों से मैं स्वयं लाइव जुड़ उनकी समस्या को सुनेंगे। साथ ही जो भी समस्या आएगी उसके निदान के लिये सक्षम अधिकारी और कर्मी को तत्...