मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- साहेबगंज। नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त वाम मोर्चा ने शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली। केएमआरजे इंटर कॉलेज बैद्यनाथपुर से निकली रैली ब्लॉक गेट पहुंची, जहां नगर परिषद के इओ रंधीर लाल का पुतला दहन किया गया। सीपीआईएमएल के जिला सचिव डॉ. अजीमुल्लाह अंसारी ने कहा कि इओ द्वारा करोड़ों का घोटाला किया गया है। उन्होंने प्रशासन से इओ की गिरफ्तारी की मांग की है। रैली में यादव लाल पटेल, राधिका रमण प्रसाद, मिश्रीलाल राय, चंद्रिका सिंह, मुन्ना ठाकुर शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...