मधुबनी, जनवरी 23 -- झंझारपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को ले शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में एक ऋण चयन वितरण का कार्यक्रम हुआ। यह आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। जिसकी अवधि मार्च 2030 तक निर्धारित है। आज राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन के अंतर्गत झंझारपुर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत पात्र स्ट्रीट वेंडरों को माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार विभिन्न चरणों में ऋण एवं क्रेडिट कार्ड वितरण का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद, झंझारपुर द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रथम चरण में 10, द्वितीय चरण में 05 एवं तृतीय चरण में 02 लाभुकों का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 17 लाभुकों को सफलतापूर्वक ऋण एवं क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर परिषद के सभागार में एक समीक्षा बैठक भी ...