खगडि़या, जनवरी 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद में कचरा प्रबंधन के लिए भवन निर्माण होने के बाद कचरा से खाद तैयार किया जाएगा, हालांकि अभी कचरा प्रबंधन केलिए जमीन का अंतिम चयन जिलास्तरीय कमेटी को करना है। वर्त्तमान में कचरा को संसारपुर के रिटायर्ड रेलवे बांध पर डंप किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कचरा प्रबंधन के लिए वर्षों से जमीन की तलाश की जा रही है। कचरा प्रबंधन के लिए स्थल चयन होने के बाद यहां पर खाद तैयार किया जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में नगर परिषद क ो अतिरिक्त राजस्व की भी प्राप्ति होगी। हालांकि बताया जा रहा है कि पूर्व में एनएच 31 किनारे व बांध के किनारे भी कचरा को डंप किया जा रहा था। वर्त्तमान में इन जगहों पर कचरा को डंप नहीं किया जा रहा है। इन सभी कचरा को संसारपुर रिटायर्ड रेलवे मैदान के निकट ही डंप किया जा रहा है। शहर...