खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 29 के वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव को लेकर 28 मई से नामांकन क ा पर्चा लिया जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ धनंजय कुमार नामांकन का पर्चा लेंगे। बताया जा रहा है कि आगामी 5 जून तक नामांकन का पर्चा लिया जाएगा। इधर निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ ने बताया कि नप उपचुनाव को लेकर अलग-अलग सात कोषांगों का गठन किया गया है। इसमें मुख्य रूप से नाम निर्देशन कोषांग, निर्वाचन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग, हेल्प डेस्क कोषांग, सामग्री कोषांग व वाहन कोषांग का गठन किया गया है। इधर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नप के उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी है। सदर बीडीओ होंगे एआरओ: नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 29 के वार्ड पार्षद पद के उपचुनाव को ल...