गुमला, जनवरी 22 -- गुमला प्रतिनिधि नगर परिषद वार्ड पार्षद चुनाव की सरगर्मी के बीच लोग और प्रत्याशी अपने कागजात तैयार करने में जुटे हैं। चुनावी मैदान में भाग लेने वाले प्रत्याशी अपने आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए थाना पहुंच रहे हैं। जिससे इन दिनो सुबह से ही थाना में भीड़ देखने को मिल रहा है।वहीं इससे थाना कर्मियों का काम इस दौरान काफी बढ़ गया है। प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रत्याशियों का अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है। हालांकि अधिकांश प्रत्याशी जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है,उनके लिए प्रमाण पत्र जारी करना आसान हो रहा है।आचरण प्रमाण पत्र चुनावी प्रक्रिया का अनिवार्य हिस्सा है। इसे जमा कर प्रत्याशी यह सुनिश्चित करता है कि उस पर कोई अपराध का मामला दर्ज नहीं है। अगर कोई प्रत्याशी अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उसे चुनावी मैदान से बाहर क...