बांका, जनवरी 4 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 अंतर्गत बांका अमरपुर मुख्य मार्ग में रेलवे ओवर ब्रिज स्थित पुलिया इन दिनों बदहाली का शिकार बनी हुई है। पुलिया में नगर परिषद द्वारा डाले जा रहे कचरे के अंबार और उसके बगल से गुजरने वाली डांड (नाला) पर हो रहे अतिक्रमण ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। स्थिति यह है कि राहगीरों को पुलिया से गुजरते समय नाक बंद कर चलना पड़ता है, वहीं स्थानीय निवासी इस गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिया में लंबे समय से नियमित रूप से कूड़ा फेंका जा रहा है। यह कचरा न केवल पुलिया को जाम कर रहा है, बल्कि उससे उठने वाली सड़ांध पूरे इलाके में फैल जाती है। खासकर गर्मी के मौसम में दुर्गंध इतनी तेज हो जाती है कि वहां रुकना तक मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे, ब...