मेरठ, दिसम्बर 13 -- सरूरपुर। नगर पंचायत हर्रा में जल संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे सरकारी अभियान पर स्वयं प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ती दिख रही है। स्थिति यह है कि कई स्थानों पर पाइपों से लगातार बहते पानी की धाराएं छोटे नालों जैसा रूप ले चुकी हैं। परेशान लोगों ने सोशल मीडिया पर जल बचाओ अभियान छेड़ दिया है। नगर पंचायत हर्रा में हर घर जल योजना के तहत लगाई गई टंकी से पानी की सप्लाई करने के बाद से ही जहां स्थानीय लोग लीकेज से परेशान हैं तो वहीं घरों तक बिछाई गई पाइपलाइन के बाद सिरे पर टोंटी नहीं लगाए जाने से कस्बे में हजारों लीटर जल व्यर्थ ही बह रहा है। नागरिकों का कहना है कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए पाइपों पर उचित टोंटी या कनेक्शन लगाए जाएं, ताकि पानी का अनावश्यक बहाव बंद हो सके। वहीं, युवा मोहम्मद चौहान, रिजवान, अब्दुलरहमान, मोहम्मद अली ...