बस्ती, अक्टूबर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पंचायत भानपुर से बाहर निकली दो ग्राम पंचायतों कोठिला खास और आमा प्रथम में प्रशासन की तैनाती हो गई है। यहां के विकास कार्य का संचालन एडीओ पंचायत विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी करेंगे। इन्हीं दो गांवों के चलते कोर्ट ने नगर पंचायत के चुनाव पर रोक लगा दिया था और नगर पंचायत के विकास कार्य का भी संचालन प्रशासक करते हैं। विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर की ग्राम पंचायत आमा प्रथम और कोठिला खास को नगर विकास विभाग की पांच दिसंबर 2019 को जारी अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत-भानपुर में सम्मिलित किया गया था। दोनों ग्राम पंचायत को नगर पंचायत भानपुर में शामिल किये जाने के विरूद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पुष्पा देवी ने याचिका दायर किया। दोनों ग्राम पंचायत को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई बाद हाईको...