सासाराम, मई 30 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत कोचस वार्ड नंबर एक की बधार में शुक्रवार की दोपहर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 निवासी उमा पासवान के पुत्र भुसावर पासवान के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, भुसावर कई महीनों से बीमार चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गर्मी और लू की चपेट में आने से उसकी मौत हो सकती है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है। परिजनों को सूचित किया गया है। शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा...