पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।बनमनखी प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जानकीनगर में अब तक सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत का गठन हुए लगभग तीन वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन नागरिकों के लिए बुनियादी सुविधाएं अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों में नागरिक सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं, लेकिन जानकीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में इनका लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को खुले में शौच करने को विवश होना पड़ रहा है, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने मा...