मैनपुरी, जनवरी 23 -- भोगांव। नगर के लोगों को इस बार गर्मियों में राहत और मनोरंजन के लिए रुपये खर्च कर नगर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नगर पंचायत द्वारा नगरवासियों को एक नई सौगात दी जा रही है। नगर पंचायत कार्यालय के निकट स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को गर्मी में मौज-मस्ती और तैराकी की सुविधा नगर में ही उपलब्ध हो सकेगी। अब तक नगर में स्वीमिंग पूल की कोई व्यवस्था न होने के कारण गर्मियों के दिनों में लोगों को मैनपुरी, बेवर व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। इससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए नगर पंचायत ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा तिवारी एवं प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित पुराने तालाब में स्वीमिंग पूल का ...