आगरा, नवम्बर 6 -- अमांपुर नगर पंचायत बोर्ड की गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में नगर के विकास के प्रस्ताव पारित किए गए। विधायक हरिओम वर्मा की मौजूदगी में चेयरमैन चांदी अली व वार्ड सभासदों ने अपने प्रस्तावों पर चर्चा की। अधिशासी अधिकारी ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। बैठक में सभासदों ने अपने अपने वार्डों के प्रस्ताव बनाकर बैठक में रखे। बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली खान ने कहा कि कस्बा के प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई और मुख्य मार्गों पर खूबसूरत लाइटों के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे। ईओ विनय कुमार शुक्ला ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा रखते हुए नगर पंचायत की आय बढ़ाने के सुझाव पर चर्चा की। बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड के सभासद मौजूद रहे। विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि समय...