शामली, दिसम्बर 23 -- जलालाबाद नगर पंचायत द्वारा व्यापारियों संग बैठक कर नगर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने व अतिक्रमण व पालीथिन मुक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता से अवगत कराते हुए व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए सुझाव मांगे। नगर पंचायत सभागार मे नगर के व्यापारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें नगर को स्वच्छ रखने ,गीला व सूखा कूडा नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ियों में डालने सड़कों गलियों का कूड़ामुक्त रखने बाजारो व मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने व पालीथिन का प्रयोग किसी भी सूरत में ना करने से लेकर कस्बों को हरा भरा बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी जयवीर शर्मा ने उक्त तमाम विषयों पर सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में व्यापारियों संग चर्चा की। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने जहां सहयोग का आस्वासन दिया वहीं कई तरह के सुझााव भी नगर पंचाय...