बरेली, जुलाई 15 -- फोटो संख्या 03 शीशगढ़, संवाददाता। कस्बा के बरेली बस स्टैंड पर सड़क किनारे कुछ लोगों ने खोखा आदि रखकर अतिक्रमण कर रखा था। उसी जगह पर कुछ लोगों ने अपनी जमीन बताकर पटान शुरू कर दिया। जमीन खरीदने व बेचने का प्रयास होने लगे। नगर पंचायत प्रशासन को मामले की सूचना मिली। नगर पंचायत के अधिकारी जेसीवी और टीम लेकर मंगलवार को बरेली बस स्टैंड पर पहुंचे। टीम ने सड़क किनारे रखे खोखे हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके कुछ लोग खरीदने व बेचने की तैयारी कर रहे थे। नगर पंचायत की टीम ने उस जमीन को चिन्हित करके अतिक्रमण हटवाकर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया है। उन्होंने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर पंचायत की टीम में मुस्तफा अली, संजीव वाल्मीकि...