मधेपुरा, दिसम्बर 28 -- आलमनगर। कड़ाके के ठंड के बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में क्षोभ है। कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। बावजूद नगर पंचायत के पदाधिकारी लापरवाही बरतने में कोई कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच खासकर गर्भवती महिला, बीमार व्यक्ति, वृद्ध जन और निहसहाय लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। शनिवार की शाम करीब छह बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में मौजूद मरीज के सहयोगी विरंची ऋषिदेव, उमेश ऋषिदेव, कपिलदेव पासवान, मनी मंडल, आशुतोष सिंह आदिन बताया कि करीब दो बजे दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को लेकर आए हैं। लेकिन ठंड में अलाव की सुविधा नहीं होने से परेशानी हो रही है। जिला स्वास्थ्य प्रबंधक ...