सीवान, जून 8 -- मैरवा,एक संवाददता। नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर नामांकन के बाद प्रत्याशी अब जन संपर्क में जुट गये हैं। जनसंपर्क अभियान में अभी तक तेजी नहीं आई है। उप चुनाव में सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। गुरूवार को नामांकन के लिए स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध पाये गये है।हालाकिं नाम वापसी को लेकर बारह जून तक का समय है। ऐसे में बारह जून के बाद हीं प्रत्याशियो की अंतिम संख्या सामने आ सकेगी। इस बार के चुनाव में पूर्व चेयरमैन किसमती देवी, नंबर दो पर रहने वाली सुशीला देवी और नंबर तीन पर रहने वाली पूनम जायसवाल भी चुनावी मैदान में है।पूर्व चेयरमैन सुभावती देवी की पुत्र वधू के चुनावी मैदान में आने से चुनाव और रोचक हो गया है।पूर्व वार्ड पार्षद कैसर ईमाम की बेटी ने भी जनसंपर्क शुरू कर दिया है।चुनाव की तिथि 28 जून को है।हा...