मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में चेयरपर्सन उमा त्यागी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने नगर के चहुंमुखी विकास के करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से 55 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए। बैठक में नगर में दो अन्नूपर्णा भवनों के निर्माण के साथ-2 सभी 17 वार्डो में नाली, सडक आदि विकास कराये जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। गृहकर नकल जारी करने एवं नाम परिवर्तन शुल्क में वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ व निकाय क्षेत्र के अन्तर्गत अन्य 39 लाईसेन्सिंग शुल्क लगाये जाने हेतु आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाना स्वीकार किया गया। बैठक में ऊषा, सुनीता, सुमन सिंह, फरीदा, पुष्पा, नूरजहॉ नाज, साबरा, सलीम कुरैशी, योगेश प्रजापति, नितिन शर्मा, नियम पंव...