शामली, जून 6 -- नगर पंचायत की बैठक मे वर्ष 2025-26 का आय व्यय का व्यौरा सर्व सम्मति से पास होने के पश्चात सभासदो के नगर विकास के लिये सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी,सरकारी भूमि पर बनी दुकानो को निलामी के बाद आवंटन करने, आदि प्रस्ताव पास हुये शुक्रवार को नगर पंचायत मिंटिंग हाल मे नगर पंचायत अध्यक्षा राव मुश्यदा की अध्यक्षता, अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के संचालन मे बोर्ड बैठक हुई बैठक मे वर्ष 2025-26 का आय व्यय का अनुमानित बजट पेश किया गया जिसमे आप 27 करोड़19 लाख व व्यय27 करोड़21 लाख जिसमे वेतन सड़क, जलापूर्ती, व जल निकासी का खर्च बताया गया सभासद बोबी अरोरा ने सीटी गार्डन बारात घर को ठेके पर देने का प्रस्ताव रखा जिस पर वोटिंग हो गये समर्थन मे आठ विपक्ष मे नौ वोट पड़ने पर प्रस्ताव अस्वीकृत किया गया सभासद दिनेश कुमार ने नगर मे स्...