लातेहार, दिसम्बर 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली कार्य में तेजी लायी है। वैसे लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिन्‍होने अपना होल्डिंग टैक्‍स नहीं भरा है। उनके घरों में नोटिस चस्‍पा की जा रही है। इसके अलावा जिन्‍होने अभी तक अपने आवास या प्रतिष्‍ठानों का सैफ मूल्‍याकंन नहीं कराया है, उनके घरों की नापी भी करायी जा रही है,ताकि उनका होल्डिंग निर्धारण किया जा सके। अपने आवास व प्रतिष्‍ठानों का गलत मूल्‍याकंण या जानकारी देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है, उन्‍हें भी नोटिस जारी किया जायेगा। नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि होल्डिंग टैक्‍स की वसूली के लिए क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। जिनका होल्डिंग टैक्‍स बकाया है, उन्‍हें नोटिस निर्गत किया जा रहा है। नोटिस वैसे नागरिकों ...