साहिबगंज, दिसम्बर 29 -- राजमहल, प्रतिनिधि। नगर पंचायत कार्यालय सभागार में राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर निवर्तमान नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख, नपं प्रशासक दानिश हुसैन उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने नगर क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई, कचरा प्रबंधन, पार्क सौंदर्यीकरण एवं श्मशानघाट की साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही है।साथ ही आगामी राजकीय माघी पूर्णिमा मेला फरवरी 2026 के आयोजन को लेकर भी विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त मेले में देश के विभिन्न हिस्सा से आने वाले श्रद्धालुओं पहुंचते हैं। जिस किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसका ध्यान रखने की आवश्...