कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- नगर पंचायत चरवा अध्यक्ष के विरुद्ध डीएम मधुसूदन हुल्गी ने त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है। आरोप है कि उनके द्वारा विकास कार्यों के लिए कराए जाने वाले टेंडर और भुगतान की पत्रावलियों पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। इससे नगर का विकास कार्य जहां पूरी तरह से ठप है। वहीं, नगरवासी भी परेशान हो रहे हैं। शासन की ओर से नगर पंचायत चरवा को वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत 34 कार्यों के लिए 682.77 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 235.56 लाख अवमुक्त भी कर दिया गया है। स्वीकृत 34 कार्यों के सापेक्ष नगर पंचायत चरवा की ओर से 24 कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है। शेष 10 कार्यों की निविदा प्रक्रिया अध्यक्ष नगर पंचायत चरवा द्वारा ससमय हस्...